School Readiness Programme 2023: कक्षा 1/बालवाटिका के लिए 10 से 15 अप्रैल तक एक नए सप्ताह के कैलेंडर के हिसाब से गतिविधियां होंगी संचालित, देखे पूरी जानकारी

जैसा कि आप सब जानते हैं कि कक्षा एक में स्कूल रेडीनेस गतिविधि कैलेंडर(School Readiness Programme) आधारित कक्षा शिक्षण संचालन के संबंध में महानिदेशक महोदय ने आदेश जारी किया था। जिसमें कक्षा 1 के नोडल टीचर्स को 10 अप्रैल 2023 से स्कूल रेडीनेस गतिविधि कैलेंडर के हिसाब से प्रथम सप्ताह का संचालन करना था। मगर अब उसमें संशोधन करते हुए सबसे पहले 10 अप्रैल से 15 अप्रैल के मध्य एक नए सप्ताह के कैलेंडर के हिसाब से गतिविधियां कक्षा 1 के नोडल अध्यापक द्वारा की जाएंगी। अब वह कौन-कौन सी गतिविधियां हैं और कब से अब स्कूल रेडीनेस (School Readiness Program) प्रथम सप्ताह का संचालन किया जायेगा वह हम आज की इस पोस्ट में जानेंगे।

school readiness program 2023

महानिदेशक महोदय के नए आदेश में नोडल टीचर्स द्वारा 10 अप्रैल से 15 अप्रैल के मध्य,
सबसे पहले कक्षा एक के बच्चों के अभिभावकों के साथ अभिमुखीकरण बैठक और स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम की उपलब्धि का प्रस्तुतीकरण करना होगा। और कक्षा एक के स्कूल रेडिनेस प्रथम सप्ताह जिस का संचालन 10 अप्रैल से होना था, अब वह 17 अप्रैल 2023 से संचालित किया जाएगा। और उसके साथ-साथ उससे सम्बंधित शिक्षण सहयोगी सामग्री का निर्माण नोडल टीचर्स द्वारा प्रधानाध्यापक के सहयोग से इसी सप्ताह में किया जाएगा।

school readiness program 2023

अब नव प्रवेशी कक्षा एक के बच्चों के साथ 10 अप्रैल से 15 अप्रैल के मध्य नोडल अध्यापक द्वारा कला संबंधित, आउटडोर प्ले संबंधित, कहानी, वाचन आदि गतिविधियां पूर्ण की जाएंगी।
जिसमे आपको निम्न कैलेंडर के हिसाब से हर दिन अलग-अलग गतिविधियां करानी है जैसे की सबसे पहले आप हर दिन बच्चों का अभिवादन व स्वागत TLM का उपयोग करते हुए करेंगे और उसके बाद पूरे दिन में निम्न गतिविधियां जैसे कि आसपास की आवाजों को पहचानना, दिए गए चित्र में कागज की गोलियां चिपकाना, पसंदीदा अनुभव पर चर्चा करना, डांस, रिले दौड़ व अन्य गतिविधियों का संचालन हर दिन के हिसाब से दिए गए कैलेंडर अनुसार करेंगे।

school readiness program 2023

school readiness program 2023

साथियों इसके साथ-साथ आपको अब स्कूल रेडीनेस गतिविधियों अनुसार कक्षा एक की शिक्षक डायरी भी भरनी होगी। जो आपको आने वाली पोस्ट तथा वीडियो में कैसे बनानी है पूरी जानकारी के साथ चैनल पर मिल जाएगी।

School Readiness Programme में क्या क्या बदलाव प्रथम सपताह से पहले हुए है उस से जुडी पूरी जानकारी आप इस वीडियो में भी देख सकते है👇

Leave a Comment