PFMS Portal TLM अब प्रति छात्र(रु 20 व रु10) के हिसाब से नई लिमिट जारी | Prerna Portal पर होगा अपलोड | Basic Shiksha News

महानिदेशक महोदय के नए आदेशानुसार समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सत्र 2022-23 हेतु TLM निर्माण हेतु प्रति छात्र के हिसाब से एक और नई धनराशि की लिमिट बैंक ऑफ बड़ौदा के Smc खातों में ट्रांसफर की जा रही है। जिसका उपभोग इसी सत्र 31 मार्च 2023 तक किया जाना है। ध्यान रहे यह धनराशि अभी जो 1600 रु की TLM और रजिस्टर के लिए आई थी उस से अलग है। अब यह लिमिट प्रति छात्र कोन से सत्र के नामांकन के हिसाब से आयेगी और विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षकों को इसका उपयोग कैसे करना है पूरी जानकारी जानते है, क्योंकि इस TLM का उपयोग एवम अनुश्रवण प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा। इसलिए ध्यानपूर्वक सभी बाते समझिएगा।

परिषदीय विद्यालयों में रुचिकर शिक्षण के माध्यम से सभी बच्चों को कक्षा अनुसार अपेक्षित अधिगम प्राप्त कराने तथा प्रभावी कक्षा शिक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विषय वार टी एल एम बनाने के लिए UDISE 2020-21 के नामांकन के आधार पर प्राथमिक विद्यालय में प्रति छात्र छात्रा ₹20 और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रति छात्र छात्रा ₹15 की दर से लिमिट प्रेषित की जा रही है।
अब विद्यालय में उपस्थित प्रधानाध्यापक सभी शिक्षकों को बता दे की उन्हें पाठ्य बिंदु/विषय वस्तु/ शिक्षण योजना के अनुसार अपने अपने विषय की TLM की पहचान करनी है तथा प्रेषित धनराशि के आधार पर शिक्षण अधिगम सामग्री खरीदनी व बनानी है। अब आपको क्या क्या समान ख़रीदना है उसकी लिस्ट आपको नीचे इसी पोस्ट में मिल जाएगी। अब TLM सामग्री के लिए आपको निम्नलिखित मार्गदर्शी सिद्धांतों का अनुपालन जरूर करना है।

इसके साथ-साथ आपको यह भी ध्यान रखना है कि रेडीमेड टीएलएम अगर आप खरीदते है तो बहुत ही कम लागत का खरीदे, क्योंकि ज्यादातर tlm आपको खुद ही तैयार करना है।
इसके अलावा प्रेषित धनराशि का उपयोग निम्नलिखित वस्तुओं के खरीदने में नहीं किया जाएगा जैसे कि सामान्य स्टेशनरी, डस्टबिन, झाडू, सजावट का सामान, व्यक्तिगत उपयोग के लिए, समान टीएनएम के रूप में शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में प्रत्यक्ष रूप से प्रयोग में नहीं आने वाली वस्तुएं आदि।
TLM निर्माण एवं कक्षा कक्ष में प्रयोग का पूर्ण उत्तरदायित्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज अध्यापक का होगा

ध्यान रहे प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में टी एल एम हेतु प्रेषित की गई धनराशि का उपयोग केवल निर्धारित सूची में दी गई वस्तुओं के क्रय हेतु ही किया जाएगा।

तो साथियों, प्राथमिक विद्यालय में प्रति छात्र छात्रा ₹20 और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रति छात्र छात्रा ₹15 की दर से नई धनराशि SMC खातों में जल्द प्रेषित हो जायेगी। और इस धनराशि का PFMS Portal के माध्यम से किस Scheme Component Code के अंदर Expenditure आपको बनाना है, वह भी आपको आने वाली पोस्ट में पूरी जानकारी के साथ बता दिया जाएगा।ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे Youtube Channel Teachers Education Corner को सब्सक्राइब भी कर सकते है। और साथ ही साथ इस पोस्ट की विस्तृत जानकारी वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप नीचे दी गयी वीडियो देख सकते है।

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षाओं में TLM निर्माण में अध्यापको की मदद के लिए कुछ TLM सुझावात्मक सूची नीचे दी जा रही है ।आप इसकी मदद से आसानी से विषयवार TLM बना सकते है।

Leave a Comment