समग्र शिक्षा के अंतर्गत SMC द्वारा PFMS Portal के माध्यम से भुगतान किये जाने का SOP जारी

कम्पोजिट स्कूल ग्रांट, SMC(विद्यालय प्रबंध समिति) ZBSA Bank Of Baroda Account द्वारा PFMS Portal के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुवार standard operating procedure (SOP) जारी कर दी गयी है|

जैसा कि आप सब जानते है कि विद्यालयों में समग्र शिक्षा के अंतर्गत SMC द्वारा पूर्व में कम्पोजिट ग्रांट धनराशि आदि का भुगतान चेक/RTGS या NEFT के माध्यम से किया जाता है। परंतु व्यय विभाग वित्त मंत्रालय द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में अब समस्त भुगतान pfms पोर्टल के माध्यम से ही किये जायेंगे। इसके लिए बैंक ऑफ़ बरोदा में जीरो बैलेंस एकाउंट(ZBSA) ओपन भी किये जा चुके है। अब इस पूरी प्रक्रिया में विद्यालय में उपस्थित प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक शिक्षामित्र एवम smc अध्यक्ष की एक विशेष भूमिका होगी। जिसमे उन्हें सौपी गयी जिम्मेदारियो का निर्वहन अनिवार्य रूप से करना होगा।
आज की पोस्ट में हम pfms पोर्टल पर कम्पोजिट ग्रांट आदि की पूरी भुगतान प्रक्रिया एवम इस प्रक्रिया में किसको क्या क्या कार्य अनिवार्य रूप से करने होंगे वह जानेंगे।

पूरी प्रक्रिया की PDF डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे👈

सभी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक शिक्षामित्र एवम smc अध्यक्ष के पीएफएमएस पोर्टल पर क्या-क्या कार्य है? वह पूरी जानकारी जानने के लिए आप यह वीडियो देख सकते है।

और पढ़े: 👇

शिक्षक डायरी कक्षा 5 दिनांक 5 November 2022 तक, shikshak diary class 5 pdf download

45 Days Reading Campaign 1 नवंबर 2022 से शुरू, सप्ताह 1 गतिविधियां pdf कक्षा 1 से 8 तक

FAQ

प्रश्न 1: पीएफएमएस पोर्टल क्या है?

PFMS एक वेब आधारित एप्लिकेशन है। जिसका मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के सभी योजना योजनाओं के तहत जारी धनराशि के अंतिम उपयोगकर्ता की सुविधा, ट्रैकिंग और निगरानी करना है।

प्रश्न 2: PFMS का फुल फॉर्म क्या है?

PFMS का फुल फॉर्म Public Financial Management System(सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली) है।

Leave a Comment