जैसा कि आप सब जानते हैं कि बच्चों के आधारभूत कौशल को मजबूत करने के लिए निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा 4 और 5 के लिए 24 सप्ताह का FLN कार्यक्रम प्रथम संस्था के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है। जिसका मूल्यांकन भी विद्यालयो में प्रथम संस्था द्वारा किया जाएगा। आज की इस पोस्ट में हम कक्षा 4 और 5 FLN कार्यक्रम(fln training class 4 5) Nipun Bharat Mission गणित निर्देशिका की Pdf देखेंगे।
कक्षा 4 और 5 में गणित विषय के आधारभूत कौशल को बच्चो में विकसित करने के लिए बेसिक एवम एडवांस स्तर के विभिन्न लक्ष्य निर्धारित किए गए है। जिसमे सप्ताह 1 से लेकर सप्ताह 24 तक अलग-अलग लक्ष्यों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चो को हासिल करना है।
हर सप्ताह(FLN Training in hindi) की गतिविधियों के साथ गणित निर्देशिका कक्षा 4 और 5 की pdf फाइल आप नीचे दिए गए लिंक से download कर सकते है👇
कक्षा 4 और 5 में NIPUN BHARAT MISSION FLN कार्यक्रम(fln training class 4 5) कैसे संचालित व कितने समय के लिए करना है, गतिविधियां कैसे संचालित करनी है और बच्चो के बेसिक एवम एडवांस स्तर के समूह किस प्रकार बाटने है, अभिलेखीकरण कैसे करना है सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियां आप इस वीडियो से जान सकते है👇