DA(महंगाई भत्ते) में 2% की बढ़ोतरी तय, जनवरी 2025 के वेतन से मिलेगा लाभ|DA Increase in Jan 2025

महंगाई भत्ता दो प्रतिशत बढ़ेगा। जनवरी के वेतन(DA increase in Jan 2025)और पेंशन में सभी कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। ऐसा होने से एक करोड़ से अधिक केंद्रीय राज्य कर्मचारी और पेंशनर्स इससे लाभ उठाएंगे। ऐसा साढ़े छह वर्ष बाद हो रहा है, जब महंगाई भत्ता सिर्फ दो फीसदी बढ़ा है। वृद्धि दर आम तौर पर तीन से चार प्रतिशत रहती है। एजी ब्रदरहुड के अध्यक्ष रहे हरिशंकर तिवारी जी के अनुसार जनवरी 2024 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 400.032, फरवरी का 400.896, मार्च का 400.032, अप्रैल का 401.472, मई का 402.912, जून का 407.232, जुलाई का 410.976, अगस्त का 410.688, सितंबर का 412.704, अक्तूबर का 416.160, नवंबर का 416.160 और दिसंबर का 413.856 था। इसलिए औसत सूचकांक 407.76 अंक रहा।

फॉर्मूले के तहत इस औसत सूचकांक पर महंगाई भत्ता 55.99 प्रतिशत है। लेकिन महंगाई भत्ता केवल कुल अंक के बराबर दिया जाएगा।(da increase news) इसलिए जुलाई के वेतन से 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा।श्रीकृष्ण तिवारी ने कहा कि कर्मचारियों को अभी 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है।इस प्रकार, जनवरी 2025 से दो प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। केंद्रीय राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स दोनों इससे फायदा उठाएंगे। जुलाई 2018 में हुई दो प्रतिशत की वृद्धि से पहले, महंगाई भत्ता सिर्फ 2% बढ़ा था। साढ़े छह वर्ष बाद दो प्रतिशत की वृद्धि होगी।प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2017 में महंगाई भत्ता में सिर्फ एक प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

इसके बाद जनवरी 2018 व जुलाई 2018 में दोनों बार दो प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं, जुलाई 2019 में महंगाई भत्ते में सबसे अधिक पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। अन्यथा, इस दौरान तीन या चार फीसदी की ही बढ़ोतरी हुई है। महंगाई भत्ते में सिर्फ पूर्णांक के अंक लिए जाते हैं। इससे कर्मचारियों को महंगाई भत्ता में 0.99 यानी एक प्रतिशत की कमी का नुकसान उठाना होगा। इतना ही नहीं, दिसंबर या अन्य किसी महीने में उपभोक्ता सूचकांक में महज दो अंकों की वृद्धि हो जाती, तब भी निर्धारित फॉर्मूले के तहत कुल महंगाई भत्ता 56 फीसदी से अधिक हो जाता। यानी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी तीन फीसदी की होती और कर्मचारियों को और अधिक लाभ मिल जाता।

Leave a Comment