Eco Clubs for Mission Life 2nd Phase के अन्तर्गत गतिविधियों के लिये परिषदीय विद्यालयों के लिये रु० 2000/- तथा रु० 8000/-प्रति विद्यालय लिमिट जारी|pfms composite grant 2024-25

पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूल में इकोक्लब (ECO Club in School) का गठन किया जाना है। इसके तहत पेड़ लगाना, स्वच्छता अभियान, प्राकृतिक संरक्षण, बागवानी के प्रति बच्चों को जोड़ना है, महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय, समग्र शिक्षा वि‌द्या भवन निशातगंज उ०प्र० लखनऊ के कार्यालय पत्रों के द्वारा परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक / के०जी०बी० विद्यालयों में “Eco Clubs for Mission Life” के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश एवं गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु मासिक कैलेण्डर निर्गत किया गया है। pfms composite grant 2024-25

“Eco Clubs for Mission Life” के अन्तर्गत गतिविधियों के माह फरवरी, 2024 तक क्रियान्वयन हेतु परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लिये रु० 2000/- प्रति विद्यालय तथा परिषदीय उच्च प्राथमिक वि‌द्यालयों के लिये रु० 8000/- प्रति विद्यालय की दर से धनराशि संबंधी लिमिट जारी की गयी है। समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के सर्वांगीण विकास हेतु ईको क्लब सहित विभिन्न प्रकार के क्लब का गठन किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश प्रेषित किये गये हैं।

Eco Clubs for Mission Life हेतू PFMS लिमिट(pfms composite grant 2024-25) महानिदेशक आदेश👇

आदेश की PDF Download करे👇

https://drive.google.com/file/d/1iU3VeSoBpdxKeSWEmB65_oKWmIYBYZop/view?usp=sharing

Leave a Comment