45 दिवसीय पठन अभियान “निपुण भारत मिशन” के अंतर्गत 1 नवंबर, 2022 से पूरे उत्तर प्रदेश राज्य में महानिदेशक महोदय के आदेशानुसार शुरू किया जा चुका है। जिससे की पठन अभियान के उद्देश्य बच्चों की शिक्षा से जुड़े सभी हितधारको जैसे बच्चे, शिक्षक, माता-पिता, समुदाय, प्रशासक आदि की भागीदारी सुनिश्चित करना है, जिससे कि प्रत्येक बच्चा पढ़ना सीखे और उसके बाद, सीखने के लिए पढ़ सकें को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा सके।
45 days reading campaign की गतिविधियां जो हर सप्ताह प्रेषित की जा रही है उनका अभिलेखीकरण करना भी अनिवार्य है। इसलिए आज की पोस्ट में हम बाल वाटिका से कक्षा 8 तक का रजिस्टर कैसे बनाना है वह जानेंगे और साथ ही साथ सप्ताह 1 व सप्ताह 2 के भरे हुए रजिस्टर की pdf फ़ाइल भी देखेंगे।
पठन अभियान रजिस्टर कैसे बनाना है?
सबसे पहले रजिस्टर में आप 45 दिवसीय पठन अभियान क्या है उसके बारे में शार्ट में लिखेंगे जैसा कि मैंने लिखा है, आप चाहे तो इसे देखकर भी लिख सकते है। इसके बाद 45 डेज रीडिंग कैंपेन का क्या उद्देश्य है उसके बारे में भी आपको लिखना है।
अब अगले पॉइंट में 45 डेज रीडिंग कैंपेन के 3 लक्ष्य समूह कौन से है उसके बारे में आप बता सकते है, क्योंकि तीनो समूहों की गतिविधियां अलग अलग है। जैसे कि समूह एक बालवाटिका से कक्षा 2 के बच्चों को शामिल करता है।
समूह 2 कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के बच्चों को शामिल करता है। और समूह 3 कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चो को शामिल करता है।
इसके बाद अगले पॉइंट में 45 दिवसीय पठन अभियान कब से कब तक संचालित होगा उसके बारे में भी आपको लिखना होगा। जैसे कि पठन अभियान 1 नवंबर 2022 से प्रारंभ होकर 15 दिसंबर 2022 तक चलेगा।
अब अगले पॉइंट में रीडिंग कैंपेन में कोन-कोन से उपलब्ध संसाधन है जिससे बच्चो को गतिविधियों के अतिरिक्त भी कुछ और पढ़ने के लिए दिया जा सके उसके बारे में आप लिख सकते है जैसे की सहज पुस्तिकाएं , पाठ्यपुस्तकें, दीक्षा प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध संसाधन, NBT(National Book Trust) बुक्स जो कि सभी विद्यालयों में आ चुकी है, प्रथम बुक्स आदि।
Week 1 register बालवाटिका से कक्षा 8 तक
अब रजिस्टर के शुरुआत में ऊपर बताये गए यह 2 से 3 पेज लिखने के बाद जो गतिविधियों के लिंक आपको हर सप्ताह प्रेक्षित किये जा रहे है उनका अभिलेखीकरण भी आपको करना है। उसके लिए आप अगले पेज पर सबसे ऊपर गतिविधियों का अभिलेखीकरण लिखेंगे और किस समहू की गतिविधियां आप लिख रहे है वह लिख देंगे और साथ ही साथ कौन सा सप्ताह है वह भी लिख देगे।
इसके बाद आपको 6 कॉलम बनाने है, जिसमे सबसे पहले आप दिन और दिनांक लिख देंगे उसके बाद कक्षा या समूह का नाम। अब जिस भी कक्षा का आप रजिस्टर बना रहे है उसका नाम जैसे कि पहला समूह बाल वाटिका से कक्षा 2 तक है तो आप वह लिख देंगे। अब अगले कॉलम में जो आपको गतिविधियों के लिंक राज्य स्तर से मिल रहे है उसमें से हर एक दिन की अलग अलग गतिविधि आप इस कॉलम में लिखेंगे जैसे कि सोमवार की गतिविधि सुनो कहानी अनोखा घोसला थी तो आप वह लिख देंगे। इसके साथ ही यह गतिविधि करने का माध्यम क्या था वह आपको अगले कॉलम में लिखना है। जैसे कि सुनो कहानी गतिविधि यूट्यूब पर वीडियो की सहायता से बच्चो को सुनानी है तो हम bluetooth स्पीकर का use करते हुए बच्चो को कहानी सुनाएंगे तो वह हम यहाँ इस कॉलम में लिख देंगे। अब अगर बच्चो को कहानी लिटरेसी क्लाउड या storyweaver की सहायता से पढनी है तो वह भी हम यहां पर ऐसे लिख देंगे। जैसे की storyweaver की सहायता से कहानी पठन पर कार्य।
समूह 1 रजिस्टर बालवाटिका से कक्षा 2 तक Week 1
अब अगला कॉलम विशेष का है जिसमे हर सप्ताह बच्चो को चुन्नू और मुन्नी की भाषा बोली का एपिसोड बच्चों को दिखाना है तो आप वह यहाँ इस कॉलम में लिख देंगे और उस एपिसोड से संबंधित बच्चो के साथ चर्चा को भी आप यहां पर लिखना चाहे तो लिख सकते है। अब इससे अगले कॉलम अन्य संसाधन में गतिविधियों के अलावा जो भी आप बच्चों को पढ़ने के लिए पुस्तकें उपलब्ध करा रहे है जैसे की सहज पुस्तकें, स्थानीय कहानी, NBT(National Book trust) की किताबें, प्रिंट रिच सामग्री आदि वह भी आप इस कॉलम में जरूर से लिख दे और साथ ही साथ बच्चे जो भी गतिविधियां कर रहे है उसकी फोटोग्राफ्स और वीडियो भी बना कर संकलित करते जाए।
ऐसे ही आप पूरे सप्ताह का रजिस्टर आसानी से बना सकते है।
समूह 2 रजिस्टर कक्षा 3 से कक्षा 5 तक Week 1
इसके अलावा आप समूह 2 कक्षा-3 से कक्षा-5 और समहू 3 कक्षा-6 से कक्षा-8 तक का 45 डेज रीडिंग कैंपेन का रजिस्टर भी बना सकते है। आपकी सुविधा के लिए इस रजिस्टर की पहले और दूसरे सप्ताह की पीडीएफ फ़ाइल और गतिविधियों के लिंक आपको यहीं पर मिल जाएंगे।
समूह 3 रजिस्टर कक्षा 6 से कक्षा 8 तक Week 1
45 Days Reading Campaign Register week 1 PDF
✅ इस सप्ताह कक्षा 1 से 8 तक 45 डेज रीडिंग कैंपेन रजिस्टर की पीडीऍफ़(pdf) फाइल👇
https://drive.google.com/file/d/16x9N7K9hIcPELiWLsCAa39utFu_iz1tl/view?usp=sharing
Week 2 register बालवाटिका से कक्षा 8 तक
यहाँ पर आपको 45 days reading campaign सप्ताह 2 की गतिविधियों के साथ बाल वाटिका से कक्षा 8 तक के रजिस्टर की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
समूह 1 रजिस्टर बालवाटिका से कक्षा 2 तक Week 2
यहाँ पर आप बाल वाटिका , कक्षा 1 और कक्षा 2 का रजिस्टर कैसे बनाना है वह देख सकते है।
समूह 2 रजिस्टर कक्षा 3 से कक्षा 5 तक Week 2
यहाँ पर आप कक्षा 3, कक्षा 4 और कक्षा 5 का रजिस्टर कैसे बनाना है वह देख सकते है।
समूह 3 रजिस्टर कक्षा 6 से कक्षा 8 तक Week 2
यहाँ पर आप कक्षा 6, कक्षा 7 और कक्षा 8 का रजिस्टर कैसे बनाना है वह देख सकते है।
45 Days Reading Campaign Register week 2 PDF
✅ दूसरे सप्ताह, कक्षा 1 से 8 तक 45 डेज रीडिंग कैंपेन रजिस्टर की पीडीऍफ़(pdf) फाइल👇
https://drive.google.com/file/d/1BBN89OqZ6TsSOQkY-CFiIbg3i2Mpx8dS/view?usp=sharing
दूसरे सप्ताह की गतिविधियों की pdf file आप यहाँ पर देख सकते है👈
पहले सप्ताह की गतिविधियों की pdf file आप यहाँ पर देख सकते है👈
reading compaign for class v