बेसिक शिक्षा परिषद् के आधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक /शिक्षिकाओं की पदोन्नति के संबंध में वरिष्ठता सूची download और उस पर आपत्ति दर्ज करने हेतु लिंक अब एक्टिव हों चुका है। इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के बीएसए कार्यालय द्वारा अनंतिम ज्येष्ठता सूची भी अपलोड कर दी गई है। आज की पोस्ट में basic promotion update की पूरी जानकारी जानेंगे।
वरिष्टता सूची में ऑनलाइन आपत्ति कैसे दर्ज करे?
अपनी वरिष्ठता सूची में किसी भी त्रुटि के लिए ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको इस वेबसाइट https://basicparishad.upsdc.gov.in/Home.aspx पर जाना होगा। और यहां आपत्ति दर्ज करे ऑप्शन पर क्लिक करके इस पेज पर आना होगा।
अब आप अपनी EHRMS या मानव सम्पदा ID, Mobile number जो मानव सम्पदा में आप प्रयोग करते है वह लिखेंगे और captcha भरकर Generate OTP बटन पर क्लिक कर देंगे। इसके बाद आप आदेशानुसार अपनी वरिष्ठता सूची में आपत्ति दर्ज कर सकते है।
वरिष्ठता सूची कैसे देखे?
अपनी वरिष्ठता सूची देखने के लिए आप इस लिंक https://basicparishad.upsdc.gov.in/SeniortyList.aspx पर जाना है। अब आपको दी गयी सूची में अपना जनपद देखना है और अपने जनपद के सामने वाले “सूची देखे” बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपके जनपद की Seniority List download हो जाएगी। अब आप अपने जनपद की वरिष्ठता सूची में अपनी जानकारी और वरिष्ठता क्रमांक देख सकते है।